कावेरी वेलफेयर फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न संस्था कावेरी वेलफेयर फाउंडेशन जिला ग्वालियर द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में वृक्षारोपण का कार्य किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जगदीश उपाध्याय (कल्ली पंडित) ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष थे। विशिष्ट अतिथि श्री प्रहलाद जामले मेला प्राधिकरण एवं श्री हेमंत त्रिवेदी राज्य आनंदम संस्थान से उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हेमलता राव ने की कार्यक्रम में पौधों के बारे में उपस्थित लोगों को कार्यक्रम संयोजक कुमारी कंचन राव ने बताया कि इन जीवनदाई पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगाने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाए। बाग बगीचे बनाई ये, पेड़ पौधे लगाइए, बगीचों को फालतू के कूड़ा मैदान मत बना बनाए जैसे मनुष्य को हवा के साथ पानी की जरूरत है वैसे ही पेड़ पौधों को भी हवा के साथ पानी की जरूरत है बरगद एक लगाइए, पीपल पांच, घर-घर नीम लगाइए यही पुरातन सांच। यही पुरातन सांच आज सब मान रहे है। हमारे देश के पिछले 68 सालों में पीपल, बरगद और नीम के सरकारी स्तर पर लगाना बंद किया है जबकि पीपल 100% बरगद 80% और नीम 75% कार्बन डाइऑक्साइड अबशोषित करता है। आज हर जगह यूकेलिप्टस, गुलमोहर पेड़ों ने ले ली है। जो जमीन को जलविहीन कर देते हैं कार्य के अंत में श्री देवेंद्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ग्वालियर से जगदीश उपाध्याय ऊर्फ कल्ली पंडित की खास रिपोर्ट

 

अगर आपको पेड़ों से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो इस वेबसाइट से ले सकते है Indoor Plantation 

Author Profile

skhnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *