जनपद फिरोजाबाद के

टूंडला। रेलवे स्टेशन टूंडला से एक साल के मासूम के अपहरण के मामले में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए दो महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
अलीगढ़ जनपद के थाना इगलास क्षेत्र अंतर्गत गांव मानपुर निवासी पूजा (मूकबधिर) का गुरुवार शाम अपने पति सुभाष जाटव से विवाद हो गया था। पति से नाराज होकर वह अपने एक वर्षीय बेटे दिव्यांशु को लेकर प्रयागराज स्थित मायके जाने के लिए निकली थी।
शनिवार सुबह करीब सात बजे वह टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3/4 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक महिला और एक पुरुष ने पूजा से बातचीत कर उससे दोस्ती कर ली। बातचीत के दौरान पूजा लघुशंका के लिए गई, तभी दोनों आरोपी मासूम बच्चे को लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ हरकत में आ गई। जीआरपी क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि टूंडला व अलीगढ़ जीआरपी तथा आरपीएफ की टीम ने ट्रेन को दादरी स्टेशन पर रुकवाकर तलाशी ली, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले। बाद में सूचना मिली कि आरोपी बच्चे के साथ खुर्जा रेलवे स्टेशन पर उतर गए हैं।
एसएसपी के निर्देश पर गठित टीमों ने तलाश तेज की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खुर्जा से बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए महिला-पुरुष समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बच्चे को बेचने की नीयत से उसका अपहरण कर ले गए थे। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।