वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रूट डायवर्जन श्रावण मास के प्रत्येक शनिवार रात 8 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.
फिरोजाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्जन.
फिरोजाबाद: पश्चिमी यूपी में कांवड़ यात्रा जोर-शोर के साथ निकलती है. फिरोजाबाद जिले से भी हजारों की संख्या में कांवड़िये निकलते हैं और भगवान शिव को जलाभिषेक करते है. आइए जानते हैं, जिले में कांवड़ यात्रा के रूट कौन-कौन से है, जिनसे होकर यह कांवड़ यात्रा गुजरती है. इन रास्तों पर क्या इंतजाम किए गए है. सावन महीने में गंगा से जल लाकर कांवड़िए भगवान भोलेनाथ को गंगाजल चढ़ाते हैं.

पश्चिमी यूपी में तो लाखों की संख्या में कांवड़िये कांवड़ यात्रा के जरिए शिवालयों में पहुंचकर गंगाजल से भगवान का अभिषेक करते हैं. आगरा जिले के बटेश्वर नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में कांवड़िये भगवान का अभिषेक करते है. कासगंज जिले के सौरों जी से कांवड़िये गंगाजल लाते हैं और एटा जिले से फिरोजाबाद जिले की सीमा में एंट्री करते है. यहां से जसराना, एटा रोड, शिकोहाबाद शहर, नसीरपुर रोड होते हुए बटेश्वर तक पहुंचते हैं.

इसी तरह एटा रोड होते हुए कांवड़िये बड़ी संख्या में टूंडला और आगरा तक पहुंचते है. कुछ कांवड़िये एटा से अवागढ़, फरिहा, कोटला रोड, नारखी, पचोखरा होते हुए टूंडला और आगरा पहुंचते हैं. कुल मिलाकर इन रूटों से होकर हजारों कांवड़िये गुजरते है.

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि जो कांवड़ यात्रा मार्ग हैं, उन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात किया जाएगा. कांवड यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री बैन रहेगी. कांवड़ियों के विश्राम लिए शिविर भी लगाए जाएंगे. इधर पुलिस के सोशल मीडिया सेल की तरफ से जानकारी दी गयी है, कि फिरोजाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन की घोषणा की है.