फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद श्री हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में श्री पीयूष सिद्घार्थ, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.09.2024 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से चर्चा की गई।
बैठक में अनुराधा सिंह उप जिलाधिकारी(न्यायिक) फिरोजाबाद, श्री रवि शंकर प्रसाद पुलिस अधीक्षक शहरी फिरोजाबाद, श्री राम नयन सहायक नगर आयुक्त फिरोजाबाद एवं श्री सुरेश चन्द्र यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी फिरोजाबाद ने भाग लिया।
बैठक में दिनांक 14.09.2024 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, श्री पीयूष सिद्घार्थ द्वारा बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारीगणों से अपेक्षा की गयी कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व एवं ए०आर०टी०आे० चालानी के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करायें तथा सम्पूर्ण जनपद में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से करायें।
प्रत्येक तहसील पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वहाँ के पदाधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा गया। साथ ही जनपद के समस्त थानों पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु बैनर लगाने हेतु अपेक्षा की गयी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लाेक अदालत हेतु जनपद की प्रत्येक तहसील एवं कोतवाली पर प्रचार-प्रसार एवं लोगों को जागरूक करने हेतु पराविधिक स्वयं सेवकों को निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने एवं उत्सव के तौर पर मनाये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व, नगर निगम एवं थानों पर दर्ज वैवाहिक प्रीलिटीगेशन वादों एवं अन्य विभाग के वादों का निस्तारण किया जायेगा।
Author Profile
Latest entries
- FirozabadSeptember 4, 2024फिरोजाबाद : ना सड़क ना पानी आखिर क्या है बार्ड न0 18 के विकास की कहानी
- FirozabadSeptember 4, 2024विद्यार्थी विज्ञान मंथन की कार्यशाला आयोजित
- LalitpurSeptember 4, 2024दो व्यक्तियों को जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से गिरफ्तार
- CountrySeptember 4, 2024प्रधानमंत्री मोदी और सुल्तान हाजी हसनाल बोल्कियाह की मुलाकात: भारत और ब्रुनेई के बीच द्विपक्षीय संबंधों में नए आयाम