फिरोजाबाद/06 दिसम्बर

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 के तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा की जा रही डिजिटाइजेशन एवं मैपिंग प्रक्रिया की समीक्षा और चर्चा हेतु जनपद के सभी राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आज आयोजित की गई है।

यह बैठक 6 दिसम्बर 2025 की प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, सिविल लाइन्स फिरोजाबाद में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों एवं सचिवों को आमंत्रित किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व सुचारु बनाने के उद्देश्य से यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा ने समस्त राजनीतिक दलों से समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।