फिरोजाबाद, 5 सितंबर 2024: आंगनबाड़ीकर्मचारी संघ भारतीय मजदूर संघ के तत्वधान में ज्ञापन दिया गया, जिसमें मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। ज्ञापन में मांगें की गईं कि प्री प्राइमरी के मानक संसाधन (इसीसीई एजुकेटर) की भर्ती पर रोक लगाई जाए, आंगनबाड़ी का मानदेय बढ़ाया जाए और उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, आंगनबाड़ी की रिटायरमेंट आयु 65 वर्ष की जाए और उन्हें पेंशन का लाभ दिया जाए, लाभार्थी की केवाईसी आंगनबाड़ी से फीड करने को बंद किया जाए, आंगनबाड़ी के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी की जाए और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमोशन दिया जाए और प्रमोशन का लाभ मिले।
ज्ञापन देने वालों में राजीव कुमार जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, रामकांत यादव जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, किरन राठौर अध्यक्ष आंगनबाड़ी मचुल्ला, सुधा राधा, संख्वार माया, सुलेखा, लालिता, सुनीता गर्ग, केला देवी, फूल कमरी, रिछिंडा, अतरश्री, उमा, ऊषा, सत्य पिरभा, योगेश, वेजांती तिवेड़ी आदि उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
- CountrySeptember 9, 2024फिरोजाबाद में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल की बैठक संपन्न
- CountrySeptember 8, 2024राम कथा का भव्य आयोजन श्री छैला बिहारी गेस्ट हाउस में
- CountrySeptember 8, 2024फिरोजाबाद में जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन
- CountrySeptember 6, 2024इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन में कराएं वृद्धि:- डीआईओएस