“मन के साथ किया गया दुर्व्यवहार कष्ट और दुख का कारण बनता है”….. आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज


आज होगा अखिल भारतीय धर्म जागृति संस्थान का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन समारोह


फिरोजाबाद। श्री महावीर जिनालय छदामीलाल जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज ससंघ के सानिध्य में दसलक्षण पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी क्रम में एक विशाल दस दिवसीय श्रावक साधना एवम धर्म संस्कार शिविर का आयोजन चल रहा है। सैकड़ो भक्त शिविर में भाग ले कर धर्म का ज्ञान अर्जित कर रहे है।
शनिवार को प्रातः श्री महावीर जिनालय में सैकड़ों भक्तो ने मंदिर जी में नित्य नियम अभिषेक शांतिधारा एवम् पूजन किया। आचार्य श्री के मुखारविंदु से शांतिधारा का उच्चारण किया गया तो पूरा मंदिर प्रांगण मंत्रो से गुंजायमान हो उठा तथा उपस्थित सभी श्रद्धालुगण भाव विभोर हो उठे। इसके बाद मंदिर प्रांगण में बने विशाल पंडाल में आचार्य श्री ने विशाल धर्मसभा को महाग्रंथ वैराग्यमणिमाला का महत्व बताते हुए कहा कि वैराग्यमणिमाला ग्रंथ में वैराग्य की विभिन्न मणियो में नियोजित एक माला का रूप दिया है इस माला से जो अपनी आत्मा को महिमा मंडित करता है, श्रृंगारित करता है, सुसज्जित करता है वह अल्पकाल में अपनी आत्मा को परमात्मा बनाने में समर्थ होता है। आचार्य श्री ने आगे कहा कि मन को हमने अपना समझा ही नहीं, मन भी अपना ही होता है और जो अपना है उसके प्रति क्रूर व्यवहार मत करो अन्यथा क्षोभ होगा। मन के साथ किया गया आपका दुर्व्यवहार आपके लिए कष्ट और दुख का कारण बन जाता है। तन को ज्यादा सताओगे तो तन आपका साथ छोड़ जाएगा, मन को ज्यादा सताओगे तो चित्त में चैन नहीं पाओगे और आत्मा को यदि भूल जाओगे तो संस्कार में चक्कर लगाओगे। वचनों को दुरुपयोग करोगे, मनचाहा बोलोगे तो अनचाहा सुनने के लिए मजबूर बनोगे। धर्मसभा के अंत में चातुर्मास समिति ने दिल्ली से आए भक्तो का पीट दुपट्टा और माला पहनकर सम्मान किया।
धर्मसभा में चातुर्मास समिति के साथ सैकड़ो श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। वर्षायोग समिति के मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज तथा राज जैन ने बताया कि रविवार दिनांक 29 सितंबर को मंदिर प्रांगण में आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में अखिल भारतीय धर्म जागृति संस्थान द्वारा संस्थान के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अष्टम राष्ट्रीय अधिवेशन समारोह का आयोजन तीन सत्र में किया जाएगा जिसकी समय सारिणी सुबह 7:00 बजे फिर 10:30 बजे फिर शाम 5 बजे रहेगी। समारोह मे फिरोजाबाद ही नही बल्कि दूर दराज से सैकड़ो भक्त शामिल होगे।

Sk Chittodi
Sk Chittodi
Articles: 110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *