जनपद फिरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ स्थित मिशन शक्ति केंद्र ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा व समरसता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहाँ की “सिंगल विंडो” सुविधा के तहत प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर, दोनों पक्षों को काउंसलिंग के माध्यम से समझाया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणआवेदिका: मोहिना (काल्पनिक नाम), पुत्री रियाजुद्दीन, ताड़ो वाली बगिया, रामगढ़।
पहला पति: तलाकशुदा, कई साल पहले अलग हुए।दूसरा पति: नावेद, पुत्र मोहिनुद्दीन, हसमत नगर, रामगढ़ परिवार: तीन बच्चे।
मोहिना ने अपने दूसरे पति नावेद के साथ घरेलू विवाद के चलते मिशन शक्ति केंद्र में शिकायत दर्ज कराई। मिशन शक्ति टीम ने दोनों को बुलाकर काउंसलिंग की, जहाँ दोनों ने अपनी‑अपनी गलतियों को स्वीकार कर एक‑दूसरे से माफी माँगी और साथ रहने का निर्णय लिया।
परिणाम
काउंसलिंग के बाद पति‑पत्नी ने अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समझौता किया। दोनों ने पुलिस व मिशन शक्ति केंद्र के प्रयासों की सराहना की और खुशी‑खुशी घर लौटे।
मिशन शक्ति केंद्र, रामगढ़ – जहाँ महिलाओं की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे, तुरंत और सुरक्षित।

