फिरोज़ाबाद।
पैमेश्वर गेट अंडरपास (पुलिया) के बहुप्रतीक्षित चौड़ीकरण कार्य ने अब रफ़्तार पकड़ ली है और यह निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है। शनिवार को इस महत्वपूर्ण परियोजना के प्रस्तावक एवं लोकप्रिय विधायक सदर श्री मनीष असीजा ने स्थल पर पहुँचकर कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया।

103 वर्ष पुरानी इस ऐतिहासिक पुलिया का चौड़ीकरण लाइनपार क्षेत्र की लाखों की आबादी के लिए राहत लेकर आएगा। वर्षों से यहां का संकरा मार्ग लगातार जाम का कारण बना हुआ था, जिससे स्थानीय निवासियों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

चौड़ीकरण पूर्ण होने के बाद—

ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी,

एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और बड़ी गाड़ियों का निर्बाध आवागमन संभव होगा,

लाइनपार क्षेत्र के निवासियों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा।

इस पुलिया से जुड़े बासठ, सोफीपुर, खंजापुर, गाजीपुर, नगला चुरा, मुल्ला का नगला, पहाड़पुर, नसीरपुर, जहांगीरपुर, बरकतपुर, जमालपुर, बिल्हना, दिल्ली–लखनऊ एक्सप्रेसवे मार्ग, बालचंद्रपुर, फतेहाबाद आदि के हजारों-लाखों निवासियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

स्थानीय लोगों के अनुसार 60–70 वर्षों से भी अधिक समय से पैमेश्वर गेट पुलिया का छोटा व संकरा रास्ता आवागमन में बाधा बना हुआ था। चौड़ीकरण के बाद यह समस्या इतिहास बन जाएगी।