टूंडला। टूंडला नगर में शुक्रवार को एक खास कार्यक्रम रखा गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक जी ने अपने पूरे पांच साल के कामकाज की जानकारी जनता को दी। कार्यक्रम जलसा रिसॉर्ट में हुआ जहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। कार्यक्रम का माहौल काफी जोश भरा था और हर कोई यह देखने के लिए उत्साहित था कि विधायक जी क्या-क्या बोलते हैं।
विधायक जी ने कहा कि उनके दोनों कार्यकाल, यानी 17वीं और 18वीं विधानसभा को मिलाकर अब पूरे पांच साल पूरे हो गए हैं और इन पांच सालों में बहुत काम हुए हैं, कुछ अभी अधूरे हैं जो जल्द पूरे कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने जो भरोसा किया है, वो भरोसा बेकार नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि विधायक निधि से करीब सत्रह करोड़ रुपये के कार्य कराए गए हैं और कुल मिलाकर 191.95 हजार के आसपास PWD के काम पूरे किए गए हैं। इनमें सड़कों का निर्माण, नालियां, स्कूल भवन और जल योजनाएं शामिल हैं।
विधायक जी ने बताया कि फोरलेन एटा-कपिली-पाली रोड का निर्माण लगभग 70 करोड़ की लागत से हो रहा है और इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रोड के बनने से लोगों को एटा, अलीगढ़ और फिरोज़ाबाद जाने में समय की काफी बचत होगी।
उन्होंने आगे कहा कि “हर घर नल, हर घर जल” योजना के तहत ज़्यादातर घरों में पानी पहुंच चुका है, केवल कुछ इलाकों में पाइपलाइन से जुड़ी दिक्कतें हैं, जिन्हें जल्द ठीक करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी घर को प्यासा नहीं छोड़ा जाएगा।
प्रोग्राम में देवेंद्र बेनीवाल, सुशील योनिमा, रूपेश शुक्ला, वर्मेह बहोल, रामतीर्थ चक, लोकेश जादौन, जितेंद्र प्रताप सिटी, दिनेश गुप्ता और पूरन सिंह समेत कई कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।

