फिरोजाबाद। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद द्वारा कार्यालय स्टाफ के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, फिरोजाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस दौरान कैप्टन (आई.एन.) आशीष कुमार मित्तल (अ0प्रा0), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दविस के सम्बन्ध में प्रकाश डलते हुये अवगत कराया कि इस दिन को मनाने का मकसद जीवन के सभी पहलुओं में व्यक्तिगत और सार्वजनिक कल्याण को प्राथमिकता देना है। वर्ष 2024 में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम थी, ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व तथा वर्ष 2025 में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम है, ‘सुरक्षा और कल्याण विकसति भारत के लिये अहम‘ यह दिन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। साथ ही उक्त अवसर पर सडक सुरक्षा, कार्यसंस्थान सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा के सम्बन्ध में भी प्रकाश डाला गया।
उक्त कार्यक्रम में कैप्टन आशीष कुमार मित्तल (अ0प्रा0), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद एवं कार्यालय कर्मचारी श्री राघवेन्द्र, श्री राम कुमार सिंह यादव, मु0 लुकमान, कु0 सपना, पूर्व सैनिक, वीर नारी एवं पूर्व सैनिक आश्रित आदि उपस्थित रहे।