मीरजापुर। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास प्राथमिकता की माह अगस्त 2024 की प्रगति एवं प्राप्त श्रेणी की समीक्षा आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर की गयी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर समीक्षा के दौरान कुल 18 विभिन्न मदो में ए प्लस श्रेणी प्राप्त की गयी हैं। ए प्लस श्रेणी प्राप्त करने वालों में डिजिशक्ति राइट आफ वे ए प्लस, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप में ए प्लस, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार ए प्लस, खाद्य एवं रसद ए प्लस, पविहन विभाग टेड्र सर्टिफिकेट जारी करना ए प्लस, भूतत्व खनिकर्म ए प्लस, लक्ष्य के सापेक्ष प्रवर्तन कार्यवाही राज्य कर ए प्लस, कृषि भूमि से गैर कृषि ए प्लस, अधिवास प्रमाण पत्र ए प्लस, आय प्रमाण पत्र ए प्लस, एकीकृत आपदा राहत प्रबन्धन ए प्लस, जाति प्रमाण पत्र ए प्लस, धारा-89 राजस्व विभाग ए प्लस, धारा-98 राजस्व विभागए प्लस, भूलेख ए प्लस, साल्वेंसी सर्टिफिकेट ए प्लस, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष ए प्लस, भूतपूर्व सैनिको हेतु परिचय पत्र हेतु आनलाइन आवेदन सेवाएं ए प्लस श्रेणी प्राप्त है। जिलाधिकारी ने बी0 व सी0 श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि कम से कम अगले माह प्रगति लाते हुए ए श्रेणी प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले माह भी इस स्थिति को बनाये रखने हेतु प्रगति लायी जाय तथा अन्य विभाग भी अपने प्रगति की समीक्षा करते हुये रैंकिंग को बढ़ाने का प्रयास करें।
जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदार व नायाब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि न्यायालयों जो भी वाद लम्बित है उनका निस्तारण समय से कराया जाना सुनिश्चित करें। तहसीलदार मड़िहान के द्वारा वादों के निस्तारण में लक्ष्य प्राप्ति न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए सभी तहसीदारों लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वादो का निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि धारा-34 में सुधार लाते हुए वादो का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा-24, धारा-67 में टीम गठित कर वादो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। सभी उप जिलाधिकारी वसूली प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज गुलाब चन्द्र, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, सभी तहसीदार, सभी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।