मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियन्ता आवास विकास विद्युत वितरण खण्ड को कार्य समय से पूर्ण न
करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश
मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणधीन परियोजनाओं समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य, उप निदेशक बेसिक शिक्षा सहित सभी मण्डलीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहंे।
बैठक मेें मण्डलायुक्त ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों के निस्तारण में जनपदीय अधिकारी गुणवत्ता का ध्यान नही दे रहे है। उन्होंने कहा कि अपलोड की जा रही आख्या सक्षम के हस्ताक्षर से ही अपलोड जाए। उन्होंने कहा कि आइ0जी0आर0एस0 प्रकरणो के गुणवत्ता की जांच शासन स्तर से भी जा रही है अतएव गुणवत्ता का विशेष ध्यान दे खराब पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनपदस्तरीय अधिकारी शिकायतो के निस्तारण से पूर्व स्वंय मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों की उपस्थिति में निस्तारण किया जाए। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 आवास विकास परिषद निर्माण इकाई के द्वारा निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मड़िहान में एकीकृत ब्लाक भवन के सम्बन्ध में मण्डलायुकत ने कहा कि भवन निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान यदि निरीक्षण में कमियां पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अपर निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभागो इंजीनियरों व डी0 निर्माण के साथ विजिट कर गुणवत्ता समय-समय पर जांच करें। जनपद मीरजापुर में 50 सैय्यायुक्त बहुमुखी चिकित्सालय के भवन निर्माण की प्रगति में मण्डलायुक्त ने कहा कि भवन का प्रथम तल 15 दिनों में पूर्ण कर हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें। जनपद मीरजापुर के 39वीं वाहिनी पी0ए0सी0 मीरजापुर में सेनानायक आवास, राजपत्रित अधिकारी के आवास एवं गार्द रूम के निर्माण में मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि धनाभाव के कारण निर्माण कार्य रूका हैं। मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से धनराशि के मांग शासन को पत्राचार करें। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ के द्वारा मीरजापुर के सी0एच0सी0 चुनार में 50 सैय्या फील्ड हास्पिटल निर्माण के बारे मे बताया गया कि सितम्बर 2024 में पूर्ण करा लिया गया है शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण होना शेष है जिस मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही की जाए। वृहद गौ संरक्षण केन्द्र ग्राम अहरौरा खास मीरजापुर की प्रगति के बारे में बताया गया कि नवम्बर 2024 पूर्ण करा लिया जाएगा। जनपद मीरजापुर में छात्रावास का निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य प्रगति पर हैं जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 15-15 के अन्तरांल में जाकर स्थलीय निरीक्षण करें। मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्माणाधीन परियोजनाए है उन सभी परियोजनाओं का लेबर डिमांड, स्टीमेट विवरण तैयार कर रखे जिससे अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान आपके द्वारा अवगत कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी निरीक्षण जाएगा मैनपावर कितना मटेरियल है उसका आकलन करेंगे। विन्ध्याचल मण्डल के जनपद मीरजापुर में खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला तथा मण्डलीय कार्यालय का निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि औषधि कार्यशाला का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है विद्युत कनेक्शन की टेस्टिंग की जा रही हैं जिस मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य का पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही की जाए। सर्वोदय विद्यालय मड़िहान मीरजापुर में ट्राजिस्ट हास्टल निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्यसेतु निगम लिमिटेड के द्वारा जनपद मीरजापुर में बरई नदी, जरगो नदी डैम को जोड़ने हेतु मड़िहान विधानसभा क्षेत्र बेडम्भवा वन इमलिया मार्ग पर सेतु का निर्माण के बारे में कार्यदायी संस्था के द्वारा मण्डलायुक्त को बताया गया कि कार्य समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाएगा। जनपद मीरजापुर में आमघाट चुनार मार्ग पर आमघाट क्रासिंग के पास सम्पार सं0-3 स्पेशल दो लेन रेलवे उपरिगामी सेतु एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के बारे में मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्धारित समय अन्दर निर्माण कार्य पूर्ण करें। मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियन्ता आवास विकास विद्युत वितरण खण्ड को कार्य समय से पूर्ण न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि तथा ए0सी0 आर0ई0एस0 को कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई द्वारा जनपद भदोही में जनपद न्यायालय भदोही में न्यायिक अधिकारियों के श्रेणी 5 का आवास 18 नग में मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी भदोही को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण कर कृत कार्यवाही अवगत भी कराएं। राजकीय पालीटेक्निक संतरविदास की स्थापना, 18 कोर्ट रूम भदोही निर्माण कार्य, ज्ञानपुर सरपतहां में 100 सैय्यायुक्त चिकित्सालय का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभोली के सम्बध में कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा मण्डलायुक्त को बताया गया कि निर्धारित समयावधि के अन्दर उपरोक्त सभी पूर्ण करा लिए जाएंगे। मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता को भी देखें, खराब गुणवत्ता वाले कार्यदायी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी करें। उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण सोनभद्र के द्वारा अमवार पेयजल योजना के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करांए। उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा जनपद सोनभद्र में 48वीं आई0आर0 वाहिनी सोनभद्र एम0टी0 कार्यालय/स्टोर एवं गाड़ियों रखने हेतु 12 गैराज निर्माण के बारे में कार्यदायी संस्था के द्वारा मण्डलायुक्त को आवश्स्त किया गया निर्धारित समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में धन का अभाव हैं उनमें धनराशि के मांग हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्राचार कर मांग की जाए। उन्होंने सहायक क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं को प्रतिदिन एक-एक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण आख्या उपलब्ध करांए।