ख़बर:
फिरोजाबाद जनपद के टूंडला  तहसील  में सोमवार  को टूंडला किसानो की समस्या को लेकर भारतीय यूनियन अराजनैतिक के विनीत कुमार ने अपने पदाधिकारी के साथ किया धरना‑प्रदर्शन प्रदर्शन का मुख्य कारण क्षेत्र के कई प्रमुख मुद्दों को लेकर था, जिनमें शामिल हैं:

टूंडला‑एटा रोड पर कस्बा नगला बीच में अतिक्रमण यूनियन के पदाधिकारियों ने अतिक्रमण को हटाने की मांग की, जिससे किसानों को आवागमन में हो रही परेशानी समाप्त हो सके।

200 बीघा फसल के नुकसान पर मुआवजा* हाल ही में बाढ़ और जल‑अभाव के कारण लगभग 200 बीघा फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने इस नुकसान के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की।

नवीन गल्ला मंडी में गेहूं‑बाजरा के सही रेट मंडी में गेहूं और बाजरे की कीमतें कम मिलने की शिकायत को लेकर यूनियन ने उचित मूल्य सुनिश्चित करने की अपील की।

प्रदर्शन के दौरान यूनियन के प्रतिनिधियों ने एसडीएम अंकित वर्मा को एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें उपर्युक्त समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई। एसडीएम ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस धरने में टूंडला किसान यूनियन के कई पदाधिकारी एवं स्थानीय किसान उपस्थित रहे। पुलिस बल ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर उपस्थिति रहै