काम करें बूढ़े पिता सोवें श्रवण कुमार, चिंतित है मां भारती कैसे हो उद्धार

हाथरस।हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अगसौली में  अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हिंदी प्रोत्साहन समिति के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति द्वारा हिंदी विषय में श्रेष्ठ अंक लाने वाले 21 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सशक्त बेटी सुंदर समाज के संस्थापक उदय पुंढीर एवं नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ भगवान सिंह द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलदेव मथुरा के वरिष्ठ कवि राधा गोविंद पाठक ने की वहीं संचालन समिति अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के पश्चात फरीदाबाद( हरियाणा) के कवि धर्मेश अविचल ने पढ़ा- जप तप स्वाध्याय सत्संग से मनवाणी को शुद्ध करो । काम करो आलस छोड़ो अपने को प्रबल प्रबुद्ध करो।तत्पश्चात दिल्ली से पधारे हास्य के सुप्रसिद्ध कवि सुनहरी लाल वर्मा तुरंत ने अपनी प्रसिद्ध रचना “अपनी लाड़ो बिटिया को कुछ दिन बुल वालो पापा जी ।”चंदौसी के कवि डॉ सौरभ कांत शर्मा , बलदेव मथुरा के कवि श्री राधा गोविंद पाठक ,विवेकशील राघव ,हास्य कवि प्रमोद विषधर ने अपनी  कविताओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कवयित्री कु उन्नति भारद्वाज ने श्रोताओं में जोश भरा।
देवेन्द्र दीक्षित शूल ने हास्य कविताओं के बाद देर तक सोने वाले युवाओं पर पढ़ा-काम करें बूढ़े पिता सोवें श्रवण कुमार। चिंतित है मां भारती कैसे हो उद्धार ।
एटा की कवयित्री श्रीमती सीमा पुंढीर ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को खूब झकझोरा ।
एटा के कवि अतुल पुंढीर, प्राचार्य डॉ भगवान सिंह  , कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ गजराज सिंह, विद्यालय की छात्रा कु वैष्णवी आदि ने भी काव्य पाठ किया।
अंत में कवियों व अतिथियों का  सम्मान प्राचार्य , हिंदी प्रवक्ता आदित्य अवस्थी व डॉ गजराज सिंह ने किया वहीं कवयित्रियों का सम्मान कार्यालय अधीक्षिका श्रीमती पुष्पा सिंह ,ममता उपाध्याय ,वीना देवी एवं कु खुशी ने किया।
इस अवसर पर अगसौली पुलिस चौकी प्रभारी यतेंद्र सिंह तेवतिया , विजय पंडित जी पंचों मंदिर , दरोगा राधेश चौहान, पुष्पेंद्र सिंह  पुंढीर, शिवेन्दु  दीक्षित एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राओं की  उपस्थिति रही।
Neeraj Chakrapani
Neeraj Chakrapani
Articles: 63

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *