हाथरस। बृज के लख्खी मेंला श्री दाऊ जी महाराज में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल में पहले दिन अखाड़े पर कई पहलवानों ने अपने जौहर दिखाये। दंगल प्रांगड़ पहुँचे राजनेता ,पहलवान ,समाजसेवी आदि ने कुश्ती लड़ने अखाड़े में उतरे पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई। विजयी पहलवानों को हाथ के हाथ इनाम की राशि दी गई।
मेला प्रांगण स्थिति दंगल देखने वालों की भीड़ पहले ही दिन से दिखने लग गई। दंगल अखाड़े में पहलवानों ने अखाड़े में उतर कर कुश्तियां लड़ी। दंगल अखाड़े में उतरे पहलवानों ने दंगल के अखाड़े पर विराजमान श्री हनुमान जी महाराज एवं श्री दाऊजी महाराज को दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया।आज हुई प्रमुख कुश्तियां,2100 की कुश्ती अंकित पहलवान सेंगरा व बबलू बरीगेट कर बीच गई,11 हजार की कुश्ती धीरज बरी गेट व तेजवीर बखोना के बीच हुई,11 हजार की कुश्ती शिवम रेलवे व मोहित बदायूँ के बीच हुई,2100 की कुश्ती गौरव व राजेश के बीच हुई,5000 की कुश्ती अखाडा हरिकेश के हर्ष व फिरोजाबाद के इशू के बीच हुई,5100 की कुश्ती करताव व भूरा के बीच हुई,सांसद अनूप प्रधान ,जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी ,समाजसेवी धीरेन्द्र सिंह चौहान , अनिल श्रोती आदि ने अखाड़े पर उतरे पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई। विजयी पहलवानों को दंगल कमेटी द्वारा इनाम दिया गया।
इस अवसर पर दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री , संरक्षक पूर्व विधायक राजवीर पहलवान , देवेंद्र शर्मा ,जय शर्मा ,नवीन सबलोक ,सुनील पंडित ,प्रवीन खंडेलवाल ,मानवीर सिंह , अमन बंसल , विष्णु अग्निहोत्री , उमाशंकर गुप्ता , प्रबल प्रताप , यादवेंद्र अग्निहोत्री , तरूण शर्मा , विष्णु अग्निहोत्री ,हरिगोपाल अग्निहोत्री , दंगल मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर आदि, मौजूद रहे।