फिरोजाबाद, 27 सितंबर – विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर फिरोजाबाद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 91 छात्राओं ने जनपद फिरोजाबाद के स्थानीय पर्यटन स्थलों और फतेहपुर सीकरी आगरा का एक दिवसीय भ्रमण किया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा झंडी दिखाकर 02 बसों को रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, विनीता चैधरी, जिला स्काउट गाइड कैप्टन और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
विश्व पर्यटन दिवस का उद्देश्य पर्यटन के महत्व और इसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक योगदान के प्रति जागरूकता फैलाना है, जो पर्यटकों, स्थानीय समुदायों, जानवरों और ग्रह की भलाई सुनिश्चित करता है।