फिरोजाबाद । नगर, के प्रमुख एसआरके (पी०जी०) कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा एवं विकास तथा उन्हें सशक्त बनाना रहा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद रहे। इस अवसर पर एसपी सिटी ने छात्राओं को महिला अपराधों के संबंध में जागरूक करते हुए साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शोशल मीडिया का प्रयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए । बालिकायें किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 1090, 1081 तथा 112 का प्रयोग का तत्काल पुलिस सहायता ले सकती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने कहा कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं के सम्मान और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिये आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। बालिकाओं को आर्थिक रूप से शसक्त बनाने के लिये शिक्षा अवश्य ग्रहण करनी चाहिए तथा देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए । प्राचार्य ने कहा कि मिशन शक्ति भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य महिलाओं के शसक्तीकरण के लिये राष्ट्रीय मिशन को प्राप्त करना है। इस अवसर पर थाना उत्तर के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय ने बालिकाओं को हिंसा एवं खतरे से मुक्त माहौल में रहने के लिये प्रेरित किया। महिला पुलिसकर्मी साधना सिंह ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रोफे० रश्मि जैन, प्रोफे० ए०बी० चौबे, डॉ० उदारता, रितु शर्मा, डॉ० वंदना सिंह, पंकज भारद्वाज, व्योमेश यादव, डॉ० आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, ब्रज किशोर (एसएसआई), डॉ० संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे ।