फिरोजाबाद/05 दिसम्बर
थाना पचोखरा पुलिस टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तार अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर श्रीनगर से नारखी रोड की ओर जाने वाली पक्की सड़क के किनारे बनी पैंठ की कोठरी के पीछे से शान मोहम्मद पुत्र फकीर मोहम्मद, बीरी सिंह पुत्र किशन लाल, कन्हैय्या पुत्र भरत सिंह और हरि ओम पुत्र विद्याराम को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारियों से कुल 18,000 रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश बरामद हुई। बरामद राशि में 16,000 रुपये माल फड़ और 2,000 रुपये जामा तलाशी के रूप में शामिल हैं। मामले में थाना पचोखरा पर मु0अ0सं0 233/2025 के अंतर्गत धारा 13 जी0 एक्ट (जुआ) के तहत पंजीकरण कर विधिक कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
गिरफ्तार कर कार्रवाई में थानाध्यक्ष अमित कुमार तोमर, उ०नि० घनश्याम सिंह, उ०नि० श्याम प्रकाश, का० पार्थिव गौतम, हे0का0 अमित गौतम तथा का० देवेन्द्र कुमार विशेष रूप से सम्मिलित रहे।

