फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम-2000 के तहत जनपद में प्रभावी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ ने पुलिस टीम के साथ धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए। इसके साथ ही अन्य संवेदनशील स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की ध्वनि तीव्रता इस प्रकार नियंत्रित कराई गई कि उनकी आवाज प्रतिष्ठान की सीमा से बाहर न जाए।
यह कार्रवाई ध्वनि प्रदूषण को कम करने तथा कानून के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।

