फिरोजाबाद/10 मार्च/सू0वि0/ शासन के निर्देशों पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओ0पी0 चक द्वारा वर्ष 2024-25 में प्राप्त पॉपकॉर्न एवं दोना पत्तल की मशीनों का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया गया, इस दौरान समाज के सभी वर्गों को इनका वितरण किया गया, सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें महिलाओं की भी भागीदारी सर्वाधिक रहीं, इस दौरान इन लाभार्थियों को आटोमेटिक दोना प्लेट मेकिंग मशीन के अमित कुमार, प्रेमवीर कुमार, विमल राज, मुनीश कुमार, राजकुमार, इकरार खान, श्रीमती सोनू, पोपकोर्न मेकिंग मशीन में अमन, दीपक, रूबी देवी, रिंकू कुमार, अवधेश कुमार, राजवीर, गोमती देवी, प्रीती, हरिओम सक्सेना, भजनलाल, मनोज कुमार को इसका लाभ दिया गया, इस कार्यक्रम में दोनों पत्तल की 7 और पॉपकॉर्न की 11 मशीनें सभी वर्गों को वितरण की गई, इस दौरान ब्लाक प्रमुख फिरोजाबाद लक्ष्मी नारायण, मंडल महामंत्री नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।