-बड़े हनुमान मंदिर में सजाया गया रामदरबार एवं हनुमान जी महाराज का भव्य फूल बंगला
फिरोजाबाद। श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में रविवार को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। प्रातः बड़े हनुमान मंदिर स्थित रामदरबार में भव्य फूल बंगला सजाया गया। देर शाम राधाकृष्ण मंदिर से प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा मार्ग जयश्रीराम के उद्घोषों से गुजायमान हो रहा था।
नगर के प्राचीन राधाकृष्ण्ध मंदिर पर प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर मंदिर महंत विजय उपाध्याय ने हवन-पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया। शाम को राधाकृष्ण मंदिर से गाजे-बाजे के साथ प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर द्वारा प्रभु श्रीराम की आरती उतारक एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, मौहल्ला गंज, पुराना डाकखाना चैराहा, माता बाला वाग, कोटला रोड होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। जहाॅ बडे हनुमान मंदिर के महंत पं. जगजीवन राम मिश्र इंदु गुरू जी ने 20 दिवसीय कार्यक्रम का ध्वजारोहण कर शुभारम्भ किया। शोभायात्रा पुन वहाॅ से वापस होकर हनुमान रोड, मौहल्ला चैबान, चैकी गेट, शेख लतीफ होते हुए राधाकृष्ण मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रामभक्तों ने जगह-जगह प्रभु श्रीराम की आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं बड़े हनुमार मंदिर में विराजमान श्रीराम दरबार एवं हनुमान जी महाराज का वृद्वावन के कारीगरों द्वारा गुलाब, गेंदा, बेला व अन्य फूलों से भव्य फूल बंगला सजाया गया। साथ ही मंदिर प्रांगण फूलों की महक और रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण जयश्रीराम के उद्घोषो से गुजायमान होता रहा। काफी संख्या मं भक्तगणों ने प्रभु श्रीराम के दर्शन कर धर्मलाभ लिया।