फिरोजाबाद। प्रजापति व्यापार सेवा समिति द्वारा सर्व समाज आदर्श सामूहिक विवाह का 37 वां समारोह में 14 वर बधुयों को परिणय सूत्र में बांधकर बिधि विधान से शादी शादी संपन्न कराई गयीं, साथ में तमाम उपहार भी दिए गए, इस मौके पर इनाम सिंह ने बताया कि हर वर्ष की बात ही इस वर्ष की गरीब और आशाएं कन्याओं का विवाह समारोह आयोजित किया गया है दहेज से बचाव बिजली खर्च से बचने के लिए हमेशा सामूहिक विवाह में अपनी पुत्रों पुत्रों का विवाह कारण जिससे कर्ज से मुक्ति मिल सके शहर की जनता से निवेदन किया है की अधिक से अधिक लोगों को शादी समारोह समूह विवाह के रूप में होनी चाहिए।