शान से निकला जुलूस ए मोहम्मदी, जोरदार स्वागत  

हाथरस।सिकंदराराऊ कस्बे के ईद मीलाद-उन-नबी के मुकद्दस मौके पर  पूरी शान ओ शौकत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में ऊंटों और घोड़ों के काफिले को सम्मिलित किया गया। जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकला और अंसारिया स्कूल पर खत्म हुआ। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीएम धर्मेंद्र कुमार, सीओ श्यामवीर सिंह, कोतवाल अरविंद राठी मय पीएसी बल संभाले रहे। जगह जगह जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी रोड पर जुलूस का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया वहीं पूर्व अध्यक्ष पति अध्यक्ष इकराम कुरैशी ने अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका के सामने जीटी रोड पर जुलूस का स्वागत किया।
इस अवसर पर अंजुमन सीरत उल नवी कमेटी के अध्यक्ष जहीर अख्तर कुरैशी , नावेद अहमद खान ,, नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी , मुजम्मिल कुरैशी, हाजी हबीब कुरैशी, बारिश शाह, जाहिद कुरैशी, मीडिया प्रभारी फैजान भारती, मेहराज कुरैशी, टीटू अहमद खान, अखलाक भारती, बिलाल अहमद, माशा अल्लाह, शादाब, सर- ताज, इकबाल कुरैशी, शादाब कुरैशी, जाकिर कुरैशी, नूरी कुरैशी, खालिद मिस्त्री, मोहम्मद सैफ, सलीम वारसी, आसिफ कुरेशी, तस्लीम वारसी, आदि मौजूद थे।
Neeraj Chakrapani
Neeraj Chakrapani
Articles: 63

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *