एसआरके (पी०जी०) कॉलेज में अनूठी पहल-प्रत्येक माह की एक तारीख को चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान
फिरोजाबाद । स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जन जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 14 सितंबर, 2024 से 1 अक्टूबर, 2024 तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024” स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता की थीम पर शनिवार को जन आधार कल्याण समिति, नगर निगम एवं एसआरके (पी०जी०) कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से महाविद्यालय कैम्पस में विशाल मानव श्रंखला का आयोजन किया गया। जिसमें, प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने समस्त छात्र छात्राओं को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई और महाविद्यालय से अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए प्रत्येक माह की एक तारीख को विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम का शुभारंभ रेड टेप मूवमेंट कर किया।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि, अपने आसपास की गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें जो, सभी का नैतिक कर्तव्य है। स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करनी होगी तत्पश्चात परिवार, मुहल्ले, गाँव एवं अपने कार्यस्थल को भी स्वच्छ रखने का संकल्प लेना है।
उन्होंने कहा कि, दुनिया में जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि, वहाँ के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार से सभी को गाँव-गाँव गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि, स्वस्थ जीवन के लिये उत्तम स्वस्थ्य वातावरण होना आवश्यक है। जिसके लिये महाविद्यालय में अब प्रत्येक माह की एक तारीख को विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा जिसमें सभी की सहभागिता अनिवार्य होगी।
उन्होंने कहा कि, महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित भारत की कल्पना भी थी। हम अपने घर के आसपास का वातावरण स्वच्छ , स्वस्थ व हरा भरा रखें। यही, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के लिये हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा एवं प्रोफे० रवि महेश्वरी सहित प्रोफे० एम०ए० सिद्दीकी, प्रोफे० प्रोफे० रश्मि जैन, पंकज भारद्वाज, डॉ० उदारता, संजीव मोहन शर्मा, प्रोफे० प्रशान्त अग्रवाल, डॉ० नवीन कुमार लवानिया, रितु शर्मा, डॉ० वन्दना सिंह, बृजेन्द्र मिश्रा, व्योमेश यादव, पवन तैनगुरिया, डॉ० अखिलेश कुमार, सुखवीर सिंह व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।