राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने टड़ा एवं सहजपुर में किया पथ संचलन कार्यक्रम

विशेष संवाददाता हिमांचल आठिया

सागर जिलांतर्गत तहसील केसली के ग्राम टड़ा एवं सहजपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की खंड केसली के उपखंड टड़ा एवं उपखण्ड सहजपुर इकाई ने विजयादशमी के उपलक्ष्य में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सहजपुर में मुख्य वक्ता जिला बौद्धिक प्रमुख रमेश जी जबकि टड़ा में संघ के रहली जिले के सह जिला कार्यवाह पवन जी  रहे। रविवार को सुबह 11 बजे सहजपुर के गढ़िया मंदिर प्रांगण में एकत्रीकरण हुआ एवं टड़ा में दोपहर 3 बजे सभी स्वयंसेवक बाजार वार्ड में एकत्रित हुए, दोनों ही जगह पर संघ की शाखा लगने के बाद मुख्य वक्ता ने विजयदशमी, शरद पूर्णिमा, बाल्मीकि जयंती, अहिल्याबाई होल्कर व स्वामी दयानंद आदि के जीवन चरित्रों पर प्रकाश डाला। उन्होंने माताओं से आह्वान किया कि वह बच्चों में अच्छे संस्कार डालें और उन्हें राष्ट्र भक्तों की जीवनियां सुनाएं ताकि भविष्य में समाज को अच्छे नागरिक मिल सकें। इस अवसर पर जिले के दायित्ववान कार्यकर्ताओं सहित खंड संघचालक व खंड कार्यवाह सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने पूरे नगर की परिक्रमा करते हुए घोष के साथ पथ संचलन किया। नगर में पथ संचलन के दौरान कई जगह स्थानीय वासियों द्वारा स्वयंसेवकों पर  पुष्प वर्षा भी की गई।

Himanchal Athiya
Himanchal Athiya
Articles: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *