संदीप तिवारी ने अपने गुरु को दिया सम्मान, कहा – गुरु का आशीर्वाद ही जीवन में सफलता की कुजी

फिरोजाबाद: शिक्षक दिवस पर जिला ब्राह्मण महासभा और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने रिटायर्ड लेक्चरर और गुरु उमेश चंद शर्मा को सम्मानित किया

फिरोजाबाद में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला ब्राह्मण महासभा (पंजीकृत) फिरोजाबाद तथा जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के रिटायर्ड लेक्चरर और अपने गुरु श्री उमेश चंद शर्मा जी का उनके निवास पर पहुंचकर माला पहनाकर तथा शॉल उड़कर उनका सम्मान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर संदीप तिवारी ने कहा कि गुरु के आशीर्वाद तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हमें जीवन में सफलता मिल सकती है। अगर उनका आशीर्वाद नहीं है तो जीवन में कुछ नहीं है।

श्री उमेश चंद्र शर्मा जी ने अपने जीवन में सदैव विद्यार्थियों का ख्याल रखा तथा कड़ी मेहनत कर उनका भविष्य संवारने के लिए उनके द्वारा सदैव अथक प्रयास किया गया। जिसका ऋण हम अपने प्राण देकर भी कभी चुका नहीं सकते। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहे।

    Author Profile

    prashant vashishtha
    prashant vashishtha

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *