स्कूल के बच्चों ने जाना ऑपरेशन जागृति का मुख्य उद्देश्य

फिरोजाबाद


ऑपरेशन जागृति का प्रोग्राम बडे स्तर पर चल रहा है। यह केवल गांव-मौहल्ले में ही नहीं, बल्कि स्कूल-कॉलेज में भी इस प्रोग्राम को चलाया जा रहा है। क्योंकि ऑपरेशन जागृति के उद्देश्य को पूरा करने के लिए गांव-मौहल्ले ही नहीं बल्कि स्कूल-कॉलेज के बच्चों को भी जागरूक होना होगा। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं महिलाओं व बच्चों के लिए अलग से कुछ ऐसे ऐक्ट्स और धाराएं बनाई गई हैं। जिसकी मदद से उन महिलाओं व बच्चों की समस्या का त्वरित समाधान हो सके । ऐसे में महिलाओं व बच्चों को जागरूक होना बहुत जरूरी है । ऑपरेशन जागृति ना केवल जनपद फिरोजाबाद बल्कि आगरा जोन के अन्यत्र जिलों में भी इस प्रोग्राम को चलाया जा रहा है। म0उ0नि0 अलवीना पठान द्वारा ऑपरेशन जागृति में मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर फोकस किया गया है । जिनमें सबसे पहले झूठा मुकदमा, इलॉपमेंट, साइबर अपराध के बारे में चर्चा करते हुए हिंसा की शिकार हुई महिलाओं की मदद करने के बारे में भी बच्चों को समझाया गया और बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी महिला के साथ छेड़छाड़ आदि करता है तो वहां पर वो महिला गलत नहीं है, बल्कि वहां पुरुष गलत होता है, जिसने उस महिला के साथ छेड़छाड़ की है। तो हमें अपने समाज की सोच को बदलना होगा और समझना होगा की महिलाओं की सुरक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। यदि महिलाएं सुरक्षित होगी तभी वह पढेंगी और आगे बढ़ेगी । उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक अपराध कृष्ण स्वरूप पाल, म0उ0नि0 अलवीना पठान, मुख्य आरक्षी जावित्री, आरक्षी अंशु, चंचल, आशीष तथा एम0एस0 इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल संजीव चार्ल्स, अध्यापक जितेंद्र दीक्षित, आर0एन0 मिश्रा, सुनीता सिंह अरुण कुमार, शैलेंद्र सिंह व करीब 1000 बच्चों ने उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।फीडबैक लिया गया तो स्कूल प्रिंसिपल संजीव चार्ल्स ने बताया कि एडीजी मैम श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ ने जो ऑपरेशन जागृति चलाया है, यह एक नई सोच है और बहुत अच्छा प्रोग्राम है । आजकल मोबाइल का जमाना है। बच्चे भी इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप चलाते हैं । लेकिन किस तरह की सावधानी उनको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखनी चाहिए, इस बारे में भी बच्चों को बताया गया। बच्चों ने यहां काफी कुछ सीखा है। इसी दौरान कक्षा 11 की छात्रा सुहानी सिंह ने बताया कि मैम यह बहुत अच्छा प्रोग्राम है। ऐसे प्रोग्राम चलते रहने चाहिए। इससे हम लोग बहुत अवैयर होते हैं और किसी भी घटना का शिकार होने से बचते हैं।

संवाददाता गुलाब सिंह

vishal varma
vishal varma
Articles: 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *