टूंडला के उच्च प्राथमिक विद्यालय, नागऊ में शुक्रवार को गरीबों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अंकित वर्मा, पूर्व विधायक शिव सिंह चक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव और सीपीआर ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव दृष्टि रावत ने मिलकर जरूरतमंदों को कंबल सौंपे।
एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि सरकार विधवा एवं वृद्धा पेंशन के विस्तार पर काम कर रही है और आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा।
इस अवसर पर नागऊ, अकबरपुर और लालबाग की वृद्ध व गरीब महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में सतीश चंद्र शर्मा, श्रीपत लाल, राम बिहारी, पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा तथा कई स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे

