फ़िरोज़ाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलौनी की एक प्रेस वार्ता दिनाँक 28.09.2024 को सुहाग नगर स्थित अचल पैलेस में हुई जिसमें बताया गया कि भगवान श्रीराम की शोभायात्रा दिनॉक 30 सितम्बर 2024 दिन सोमवार की सांय 06 बजे पथवारी माता मन्दिर चन्द्रवार गेट से निकलेगी। जो अग्रवाल धर्मशाला छपेटी, कोटला मोहल्ला, भोजपुरा स्टेशन रोड होती लेबर कॉलौनी रामलीला प्रांगण में पहुँचेगी। इस शोभायात्रा में लगभग दो दर्जन झॉकियाँ जिसमें गणेश जी की झॉकी, शंकर पार्वती की झॉकी, राधाकृष्ण जी की झॉकी, खाटू श्याम जी की झॉकी, कैला मैया की झाँकी, दुर्गा माता जी की झाँकी, हनुमान जी की झॉकी, बाल्मीकि जी की झॉकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इसके साथ-साथ भगवान श्रीराम लक्ष्मण का डोला तथा भरत शत्रुघ्न का इसके आगे बैंड मधुर धार्मिक धुन बजायेंगे। शहर के सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर धर्म लाभ उठायें।
वार्ता के दौरान रोहित शर्मा मयंक भटनागर सौरव लहरी संकल्प शर्मा गौरीशंकर शर्मा रमेश आनंद गिरि पंकज भारद्वाज शैलेंद्र यादव मनीष शर्मा किशन यादव अनुराग मिश्रा मोहित शर्मा मुकेश शुक्ला सनी यादव अनिल यादव शिव प्रताप यादव विष्णु शर्मा गौरव विष्णु सर सिद्धार्थ त्रिपाठी आदि लोग थे।