टूंडला के राजस्थान चौकी के अंतर्गत मोनी बाबा आश्रम पर श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा यात्रा बड़ी धूमधाम से मनाई गई। यात्रा अपने निर्धारित मार्ग होते हुए अपने उद्गम स्थल मोनी बाबा आश्रम राजा ताल टूंडला पहुंचकर सकुशल संपन्न हुई।

प्राण प्रतिष्ठा यात्रा में प्रमुख रूप से सर्वश्री शिवजीत सिंह एडवोकेट, मुकेश यादव, नाथू सिंह, अविनाश यादव, सत्यपाल सिंह, राम प्रकाश उर्फ पप्पू, राजकुमार, सतीश यादव, महेश चंद आदि लोग मौजूद थे।

दिनांक 06-11-25 से 10-11-25 तक श्री 1008 मोनी बाबा आश्रम श्री राधाकृष्ण मंदिर कमेटी राजा का ताल के तत्वाधान में श्री हीरानंद महंत की देखरेख में मोनी बाबा आश्रम राजा का ताल थाना क्षेत्र टूंडला पर प्राण प्रतिष्ठा/धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए दिन सोमबार को श्री राधा, श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमाओं को एक छोटा /मैक्स गाडी में रखकर प्राण प्रतिष्ठा यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा मुख्य बाजार राजा का ताल होते हुए श्री पथवारी माता मंदिर गॉव अलीनगर कैजरा थाना क्षेत्र टूंडला पहुंचकर पूजा-अर्चना के उपरान्त वापस अपने उद्गम स्थल मोनी बाबा आश्रम राजा का ताल टूंडला पहुंचकर संपन्न हुई।

पुलिस और यातायात व्यवस्था की अपेक्षा की गई थी, जिस पर पुलिस बल ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।