फ़िरोज़ाबाद। अत्यन्त हर्ष के साथ आपको अवगत कराना है कि जनपद फिरोजाबाद में प्रथम वार अराध्य वावा महाकाल के आशीर्वाद से अंर्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कथा वाचक परम पूज्य श्रद्धेय आचार्य श्री प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुखारविन्द से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन कलश यात्रा 13-10-24 को वैष्णो देवी धाम उसायनी से प्रारम्भ होकर कथा स्थल इडिया गेल आफिस तक पहुंचेगी जिसमें 3100 से भाग्य वती महिलाओं द्वारा कलश उठाए जाएगें दिनांक 14 -1०-24 से समीप इडिया गेल आफिस जरोली कला पर कथा का भव्य आयोजन २०-10-24 तक होगा)
कथा में पूरे भारत वर्ष से श्रद्धालू गण आएगेंजिनके ठहरने खाने पीने का पूरा इन्तजाम श्री कुवेर महादेव सेवा द्वार द्वारा की जायगी उपरोक्त जानकारी अजय कुमार गुप्ता पार्षद जी द्वारा दी गई शुभम राजपूत शिवम गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में भक्तों के ठहरने खाने पीने, पार्किंग, सुरक्षा, वमिनी हास्फटल की व्यवस्था की गई है जिससे आने वाले भक्तगणो को किसी परेशानी का सामना न करना पड़ अशोक एक कुमार गुप्ता गोरख शर्मा •व सुमित गुप्ता द्वारा बताया गया कि कलश यात्रा में 100 महिलाओं सौभाग्यवती व्दारा कलश उठाए जाएगें जिसमे कलश व साड़ी की व्यवस्था की गई है कलश उठाने की इच्छुक महिलाओं ॐ नमः शिवाम ट्रस्ट के सदस्यों व मुख्य कार्यालय पंचमुखी महादेव मन्दिर के वरावर में दिनांक 25-7-2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा ले
उपरोक्त कार्यक्रम में परम पूज्य श्रध्देय आचार्य श्री प्रदीप मिश्रा जी सिहोर वालो से जो। लोग अलग से एकान्त में दर्शन मिलना चाहें वह कार्यालय पर सम्पर्क कर अवश्य करा लें।
उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजक श्री कुवेर महादेव सेवा ट्रस्ट की टीम है परन्तु यह कार्यक्रम आपकी विना उपस्थिती सेवा सहयोग के पूर्ण नहीं हो पायगा सो कृपया तन मन धन से इस कार्यक्रम में सहयोग देकर धर्म लाभ उठाएँ आज मुख्य कार्यालय का उदघाटन नगर के प्रमुख व्यवसायी उमाशंकर गुप्ता गुड्डू के पुत्र मृणाल गुप्ता गुडडू प्लाजा द्वारा किया गया।
उदघाटन में मोहन गुप्ता ऋतिक जिन्दल कुजविहारी अग्रवा योगेश गुप्ता चन्द्रकांत गुप्ता अमित गुप्ता गोरख गुप्ता संजय अंतीक राभवौरिया ध्रुव कुमार आचार्य नीरज गुप्ता शरद यादव प्रती अनुपम शर्मा राज कुमार गुप्ता पाँपी,उमेश कुमार, राजू गुप्त उत्पल गुप्ता उत्कर्ष अग्रवाल मोहन गुप्ता जी व्दारा संचालन किया गया कार्यक्रम में फतेहावाद,शामशावाद, आगरा वाह से तमाम श्रद्धालू उपास्थित थे।