जनपद फिरोजाबाद के टूण्डला मे सनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड टूंडला में प्राथमिक विद्यालय जाजपुर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद श्री आशीष कुमार पांडे के निर्देशन में, श्री सुधीर कुमार गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी टूंडला की अध्यक्षता में श्री प्रदीप चौधरी प्रवक्ता टूंडला एवं पुष्पेंद्र सिंह एआरपी विज्ञान टूंडला द्वारा विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कुल 77 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 173 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुमारी निधि पौनिया व पंकज सिंह उ0प्रा0वि0 टीकरी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,नवीन सिंह , कुमारी खुशी धाकर व प्रतीक उ0प्रा0वि0 नियामतपुर (1-8) ने क्रमशः तृतीय चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया । प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । शीर्ष 5 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । शीर्ष 100 प्रतिभागियों को वैज्ञानिक टूर पर जाने का अवसर प्राप्त होगा ।
संवाददाता गुलाब सिंह