फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का समापन बड़े ही धूमधाम से किया गया ।सर्वप्रथम मां शारदे की प्रतिमा पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोo रेनू वर्मा ,जूनियर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष कुमारी एवं प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू सिंह द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात लविष्का ,राधिका एवं सोनम द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर संपूर्ण वातावरण को संगीतमय कर दिया गया । स्वागत परंपरा की कड़ी में कार्यक्रम अधिकारी शालिनी मिश्रा एवं डॉक्टर नम्रता निश्चल त्रिपाठी द्वारा आए हुए अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के इसी श्रृंखला में कुमारी सोनम और चांदनी द्वारा स्वागत गीत गाया गया ।राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से स्वयं सेविकाओं ने सभी के अंदर सेवा एवं समर्पण के भाव का संचार किया । स्वयंसेविकाओं द्वारा सात दिवसीय शिविर में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रमों की रिपोर्ट डाॅ नम्रता निश्चल त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रिया के “कान्हा सो जा”के एकल नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। स्वयं सेविकाओं द्वारा बाल श्रम एवं नशा मुक्ति पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसका उद्देश्य था की नन्हे मुन्ने से मजदूरी न करवा कर शिक्षा प्राप्त करना एवं नशे से कैसे अपने आप को बचाते हुए अपने परिवार को बर्बाद होने से बचा सकते हैं ।कुमारी लविष्का, राधिका, प्रिया ,अंजलि ,मुस्कान ने अपने ग्रुप डांस से सृष्टि में नारी की शक्ति एवं प्रेम के स्वरूप का बहुत ही अद्भुत नृत्य कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया साथ ही कुमारी कनुषा ने महाराष्ट्रीयन डांस कर भारत की संस्कृति को उजागर किया । छात्राओं द्वारा समापन समारोह में होली का भी त्योहार मनाते हुए अबीर गुलाल उड़ाया गया जिसकी बहुत ही मोहक प्रस्तुति कुमारी सोनम और प्रीति द्वारा राधा कृष्ण के होली नृत्य पर दिखाया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पुरस्कार वितरण किया गया । जिसमें हस्तकला प्रदर्शन में प्रथम स्थान कुमारी जोया,द्वितीय स्थान सोनम एवं तृतीय स्थान सोनिया तथा सांत्वना पुरस्कार गति गुप्ता को मिला । संपूर्ण कार्यक्रमों को विधिवत रूप से प्रस्तुत करने में कुमारी गति गुप्ता एवं कुमारी अंकिता अग्रवाल ने अपनी अहम भूमिका निभाई। धन्यवाद परंपरा का निर्वहन कार्यक्रम अधिकारी शालिनी मिश्रा द्वारा किया गया । इस अवसर पर जूनियर विद्यालय की एवं प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाएं तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा शिविर में धीरज मिश्रा एवं पंकज का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में रेंजर्स प्रवेश शिविर के प्रमाण पत्रों का वितरण समारोह
दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय, फिरोजाबाद में रेंजर्स के प्रथम प्रवेश शिविर के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रेंजर्स मा सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके रेंजर्स गीत के साथ किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा जी ने छात्राओं को शिविर में सीखे गए कौशल तथा अनुशासन का अपने जीवन में सदैव पालन करने का संदेश देते हुए बधाई दी।
कार्यक्रम का समायोजन एवं संचालन रेंजर्स अधिकारी डॉ शारदा सिंह तथा प्रिया सिंह ने सम्मिलित रूप से किया।

