फिरोजाबाद/28 जून/सू0वि0/

जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में थाना जसराना में जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए, उन्होंने उप जिलाधिकारी जसराना को निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त रूप से टीम बनाकर मौके पर भेज कर प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराये, उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और उनका त्वरित समाधान कराये, उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय स्तर पर ही निस्तारित करें।
थाना दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए, इस दौरान उप जिलाधिकारी जसराना, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित तहसील कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।