सिरसागंज में यूरो एकेडमी में विद्यार्थी विज्ञान मंथन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी और शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आयोजित की गई थी।
कार्यशाला में विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई, जिसका पहला स्तर 23 अक्टूबर 2024 और 27 अक्टूबर 2024 को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के परिणाम 15 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे।
कार्यशाला में राज्य स्तरीय परीक्षा और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा, राज्य स्तरीय शिविर और राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने के लिए छात्रों की पहचान के बारे में भी बताया गया।
कार्यशाला में प्रदीप जादौन ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विज्ञान के कार्यक्रमों में प्रतिभाग कराएं। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार और विद्यार्थी उपस्थित रहे।