जनपद फिरोजाबाद के टूंडला मे आज दिनांक 26दिसंबर 2025 को टूंडला उच्च प्राथमिक विद्यालय, नागऊ का आज एसडीएम अंकित वर्मा ने अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल की लैब, स्मार्ट क्लासरूम और आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया तथा बच्चों से प्रश्न‑उत्तर सत्र आयोजित किया।
आंगनबाड़ी में तैयार तहरी का स्वाद लिया गया, परन्तु उसकी गुणवत्ता असंतोषजनक पाई गई। इस पर एसडीएम ने रसोइयों को फटकार लगाई और प्रधान अध्यापक को निर्देश दिया कि मिड‑डेमील सर्वेक्षण पहले किया जाए, क्योंकि कच्चे चावल से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
रजिस्टर की जाँच में बच्चों के उत्तर कमजोर मिले, जिसके बाद उन्होंने शिक्षकों को सुधारात्मक उपाय अपनाने को कहा।
निरीक्षण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, विद्यालय के अध्यापक‑गण और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे

