फिरोजाबाद/01 दिसम्बर/सू0वि0/
नगर आयुक्त महोदया ने आज नगर निगम फिरोजाबाद परिसर एवं विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त निहाल चन्द्र एवं आर.पी. सिंह मौजूद रहे। निरीक्षण में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए।
सबसे पहले नगर आयुक्त ने मुख्य कार्यालय एवं कार्यालय अधीक्षक कार्यालय (कमरा संख्या 13) का निरीक्षण किया। उपस्थिति रजिस्टर की जांच में मुख्य कार्यालय में एक कर्मचारी तथा कार्यालय अधीक्षक कार्यालय में एक कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया। दोनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश सहायक नगर आयुक्त को दिए गए।
इसके बाद पार्षद कक्ष का निरीक्षण किया गया, जहां वाटर प्यूरिफायर (आरओ) खराब पाया गया। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को इसे तत्काल सही कराने के निर्देश दिए। निर्माण विभाग के निरीक्षण में प्रवेश कक्ष के बाहर दीवारों पर गंदगी मिली, जिस पर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए तुरंत सफाई कराने तथा भविष्य में ऐसी स्थिति न होने के निर्देश दिए।
कर विभाग एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यालय के निरीक्षण में नगर आयुक्त ने पत्रावलियों के सुव्यवस्थित रखरखाव और कार्यालयों में साफ-सफाई बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में पुनः औचक निरीक्षण किया जाएगा और कमियाँ मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
नगर आयुक्त के इस औचक निरीक्षण से नगर निगम कर्मचारियों में सतर्कता का माहौल बन गया है।

