फिरोजाबाद में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत

फिरोजाबाद, 10 सितंबर – जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है, और यह 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

इस अभियान के दौरान स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता, और सफाई मित्र स्वच्छता शिविर पर विशेष बल दिया जाएगा। इसके अलावा, ब्लैक स्पॉटों की पहचान और साफ-सफाई की व्यवस्था, स्वच्छता शपथ, मैराथन, और घर-घर कूड़ा संग्रहण का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव अपनी-अपनी कार्य योजना बना लें और निर्देशों का पालन करें। इस अभियान से प्रत्येक नागरिक को जोड़ा जाएगा ताकि इसे व्यापक आयाम दिया जा सके।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डीपीआरओ, समस्त अधिशासी अधिकारी, समर्थ खंड विकास अधिकारी, और संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

prashant vashishtha
prashant vashishtha
Articles: 30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *