दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा जी के कुशल निर्देशन में संविधान में वर्णित समानता का आधार सिद्धांत पर आधारित महाविद्यालय में अध्ययनरत निर्धन छात्रा सहायता प्रकोष्ठ समिति द्वारा गरीब एवं असहाय छात्राओं को स्वेटर ,जूते एवं मोजे वितरित किये गए, जिन्हें प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्राचार्या प्रो० रेनू वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में उन सभी सहायता प्राप्त छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि – भौतिक संसाधन न होने पर भी आप अपनी पूरी लगन, निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से अपनी पढ़ाई को पूरा करें और साथ ही साथ रोजगार परक शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को स्वावलंबी बनाएं तथा समाज में अपनी सफलता के मानदंड स्थापित करें। ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजू गोयल ने किया।
इस अवसर पर प्रो०निशा अग्रवाल,प्रो०विनीता यादव, प्रो० विनीता गुप्ता ,प्रो०रंजना राजपूत, प्रोफेसर प्रेमलता, डॉ रूमा चटर्जी,रामब्रेश यादव, पंकज सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।