जनपद के फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत रसीदपुर कनैटा जनप्रतिनिधि सर्वेश कुमार प्रधान उपस्थित रहे साथ में गुलाम जिलानी संस्था के डायरेक्टर डॉo यशवर्धन दक्ष मंचासीन रहे संस्था के प्राचार्य राम नारायण त्यागी ने समस्त मंचासीन अतिथियों का पीटपटका पहनाकर स्वागत कर अभिवादन किया जनप्रतिनिधि ने टेबलेट वितरण कर समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए 8 घंटे पढ़ने की प्रेरणा दी और जीवन में कैसे कामयाब होना है उसके बारे में विस्तार से बताया संस्था के प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद योजना के बारे में विस्तार से समझाया संस्था के डायरेक्टर ने विद्यार्थियों को गैजेट्स के सही उपयोग कैसे करें विस्तार से बताया और गैजेट्स के दुरुपयोग और सदुपयोग के बारे में चर्चा की उपस्थित अतिथि गुलाम जिलानी ने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी उक्त कार्यक्रम में प्रशांत, रचना शर्मा, सुहानी, राजा, शिवकुमार उपस्थित रहे एवं टैबलेट्स पाकर समस्त छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।


