फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद बरेली के संयुक्त तत्वाधान में कुंवर रिजॉर्ट बरेली में मंगलवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रकृति मित्र शिक्षक सम्मान समारोह 2025 में शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया । इस समारोह में शिक्षिका रश्मि गुप्ता प्राथमिक विद्यालय मटसैना ब्लॉक व जनपद फिरोजाबाद को प्रकृति को हरा भरा बनाने और मानव उपयोगी बनाने के लिए तथा विद्यालय एवं समाज में किए गए सकारात्मक कार्यों के लिए यह राज्य स्तरीय प्रकृति मित्र शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया । ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के 83 शिक्षकों और उत्तराखंड के 14 शिक्षकों को प्रकृति को हरा-भरा बनाने में विशेष योगदान देने के लिए यह राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया है ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना माननीय वन और पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष बरेली, अजीत कुमार सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) मंडल बरेली ,संजय सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली और मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार के द्वारा सभी शिक्षकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक की तरफ से प्रदेश के सभी जनपदों से आए हुए शिक्षकों को प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए गमले के पौधे उपहार रूप भेंट किए गए

