मीरजापुर। जिलाधिकारी द्वारा आज दिनांक 16.09.24 को वर्तमान में हो रही गंगा नदी में जलस्तर वृद्धि के दृष्टिगत जल प्लावन से प्रभावित ग्राम भटौली की कृषि भूमि का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण में शामिल राजस्व विभाग, कृषि विभाग तथा उद्यान विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुए फसल क्षति का आकलन पूर्ण करते हुए 24 घंटे में फसल क्षति आंकलन की समेकित रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है l वर्तमान में तहसील से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील सदर में सम्भावित प्रभावित कृषि क्षेत्रफल 95 हेक्टेयर है तथा तहसील चुनार में सम्भावित प्रभावित कृषि क्षेत्रफल 70 हेक्टेयर है l