एसआईआर प्रक्रिया में बीएलओ को सहयोग देने की अपील
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर जिले की सभी तहसीलों में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों के साथ संबंधित उप जिलाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में निर्वाचन संबंधी एसआईआर प्रक्रिया (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान) को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर विस्तार से चर्चा की गई।
उप जिलाधिकारियों ने सभी बूथ लेवल एजेंटों से अपील की कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति निर्वाचक सूची में दर्ज न हो। इस अभियान की सफलता सभी के सहयोग पर निर्भर है।
अधिकारियों ने बूथ एजेंटों से कहा कि वे बीएलओ द्वारा वितरित फार्मों को भरवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और आवश्यक दस्तावेज एकत्र कराने में भी मदद करें, ताकि यह प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिरहित तरीके से संपन्न हो सके।
बैठक में सभी बीएलओ, राजनीतिक दलों के बूथ एजेंट और निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

