Anc: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय की एक महिला डॉक्टर का आतंक अपने सहकर्मियों पर ही हावी है. हालात इतने खराब है कि जूनियर महिला डाक्टर सहित सीएमएस तक इस महिला डॉक्टर से आतंकित है. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. डर की वजह से कुछ जूनियर डाक्टर ठीक से ओपीडी नही हो पा रही.
Vo : आज उस समय मामला सनसनी खेज बन गया जब मरीजों की शिकायत पर पत्रकार शिकोहाबाद अस्पताल पहुंचे तो सीनियर महिला डॉक्टर अनीता रानी की दंबगई के कोप का भाजन पत्रकारों को भी होना पड़ा. डॉ अनीता रानी ने कहाँ कि यहाँ के सभी पुरुष डॉक्टर अन्य महिला डॉक्टर को देखकर आंखों का टॉनिक ले रहे है, उसको देखकर जीते है, ओपीडी समय में वेअपने चेंबर में सुंदर महिला डॉक्टर को बुलाते है,
इस सीनियर महिला डॉक्टर की दबंगई पहले भी मीडिया मे चर्चित रही है. डॉ अनीता रानी का इस तरह दूसरी जूनियर महिला डॉक्टर के चरित्र पर कीचड़ उछालना अशोभनीय है. अब समय आ गया है कि जिलाधिकारी को स्वतः संज्ञान लेते कार्यवाही करनी चाहिए. ताकि अस्पताल के आपसी झगड़े मे मरीजों का अहित न हो