जनपद फिरोजाबाद के टूंडला में आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर के आवास पर बड़े की धूमधाम से मनाई गई।
सभी भाजपा पदाधिकारीओ द्वारा अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा कि भारत की राजनीति के युगपुरुष अटल बिहारी बाजपेई का नाम केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि एक विचार ,एक युग ,एक संस्कार का प्रतीक है।अटल जी केवल भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं थे वे एक ओजस्वी कवि ,प्रखर वक्ता और करोड़ों भारतीयों की प्रेरणा थे लोग उन्हें अजात शत्रु कहते थे जब वे संसद में बोलते थे तो उनके शब्द नहीं इतिहास बोलता था अटल जी ने राजनीति में अपनी यात्रा बहुत ही संघर्ष पूर्ण परिस्थितियों में शुरू की थी। इस दौरान सुशील पोनियां, रामतीर्थ सिंह चक,संजय सिंह परमार,तरुण शर्मा,लोकेश जादौन,लोकेंद्र पोनियां, योगेश गौतम,महेंद्र झा,कौशल तिवारी,सतेन्द्र धनगर,हरिओम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।