फिरोजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी का पुतला जैन मंदिर चैराहे पर फूंका गया। भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा महानगर डॉ. सतीश चंद्र दिवाकर ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पूरी तरह से दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और शेयर होल्डिंग के आधार पर की गई है, जो किसी भी प्रकार से राजनीतिक बदले की भावना नहीं है। यह चार्जशीट न केवल एक कानूनी दस्तावेज है, बल्कि नए भारत की पारदर्शिता और न्यायप्रियता की प्रतीक है। कांग्रेस पार्टी ने 90.25 करोड़ का दिया कर्ज कांग्रेस पार्टी ने एजेएल को 90.25 करोड़ रुपये का ऋण दिया, जिसे बाद में बिना किसी पारदर्शिता के यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया। इस कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कुल हिस्सेदारी 76 प्रतिशत है। यंग इंडिया ने मात्र 50 लाख रुपये के मामूली निवेश पर एजेएल का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त कर लिया, जिससे गांधी परिवार ने दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल, पटना जैसे बड़े शहरों की अचल संपत्तियों पर नियंत्रण कर लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष नानक चंद्र अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस अब एक राष्ट्रीय आंदोलन नहीं, बल्कि पारिवारिक व्यापार बन गई है। गांधी परिवार स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को निजी लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहा है और संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाने के लिए राजनीतिक ड्रामा कर रहा है। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि सोनिया और राहुल ने देश का साथ छल किया। कई मामले है जिसमें उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। चार्जशीट जो दाखिल हुई उसका सामना करना चाहिए था। लेकिन, जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता को लगा दिया, जिन्होंने ईडी कार्यालय का घेराव किया। युवा मोर्चा ने विरोध स्वरूप सोनिया व राहुल का पुतला दहन किया है। पुतला दहन करने वालों शैलेंद्र गुप्ता शालू, दीपक गुप्ता कालू, देश दीपक, आकाश, अमित गुप्ता, राजेश, विकास, राहुल, रविंद्र, अवनीश, दीपक, अनिरुद्ध, राजुल, अनिकेत, सुमित, ध्रुव, संकेत, हिमांशु, बंटी, अजय, आर्यन, मनोज, राज, शनि, अमन, शिवाजी, सूरज, हर्ष, सत्यनारायण, कौशल, आशीष, पियूष, शशांक, अभिषेक आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
