फिरोजाबाद । विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भारतीय उच्चायोग कोलंबो एवं स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र कोलंबो श्रीलंका के तत्वाधान में भारतीय उच्चायुक्त कोलंबो महामहिम संतोष झा द्वारा केलणीय विश्व विद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, कार्यक्रम के पहले दिन कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ.सोनम सेठ द्वारा भारतीय लोक गीतों की प्रस्तुति व व्याख्यान किया। जिसे, अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही पसंद किया गया तथा, आने वाले समय में लोक गीत की ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए भी आग्रह किया गया। जिससे, श्रीलंका के छात्र छात्राएँ भारतीय लोक संगीत सीख सकें और कार्यक्रम के दूसरे दिन, डॉ. सोनम सेठ ने भारतीय संगीत का हिन्दी में योगदान शीर्ष पर पत्र प्रस्तुत किया। जिसके अंतर्गत कई लोकगीत व भारतीय सिनेमा संगीत प्रस्तुत कर हिंदी में इसके योगदान को विस्तृत रूप से बचाकर भारतीय संस्कृति कला संगीत आदि की वृहद चर्चा की। इस दौरान डॉ. सोनम सेठ द्वारा लिखित पुस्तक लोकगीत संस्कृति एवं स्वर का लोकार्पण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि महामहिम उपायुक्त डॉ सत्यांचल पांडे जी, उपशिक्षा मंत्री माननीय मधुर सेनेविरत्ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अध्यक्ष प्रो कपिल सेनेविरत्ने एवं स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केन्द्र कोलंबो श्रीलंका के निदेशक प्रो. अंकुरण दत्ता सहित भारत से प्रो. जयंतकर शर्मा, प्रो. बलराम गुप्ता डा. मुकेश मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।