मीरजापुर। अहरौरा क्षेत्र के जलाशय बांध के फाटक व सुलिस पर रेलिंग लगे लंबे समय से ध्वस्त होने कारण दुघर्टना को दावत दे रहा है। जबकि प्रत्येक दिन सुबह शाम टहलने के लिए महिला पुरुष एवं बच्चे सैकड़ों की संख्या में आते-जाते रहते है कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है धवस्त रेलिंग।
सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद से क्षेत्रीय जनता ने मांग किया की ध्वस्त रेलिंग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाय। इस संबंध में नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारी जेई ओम प्रकाश राय व एसडीओ के के सिंह से वार्ता कर अवगत कराते हुए जल्द से जल्द बनवाने की मांग किया। जिस पर सिंचाई विभाग के जेई व एसडीओ ने आश्वासन दिया कि अविलंब ध्वस्त रेलिंग को बनवा दिया जाएगा।