पूर्व में भी इसी कैंटीन से चलता था सट्टे का धंधा
फिरोजाबाद।
थाना लाइनपार पुलिस ने चंदवार गेट पुल के समीप स्थित शराब के ठेके के बाहर एक कैंटीन पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां शराब पी रहे कई युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, चंदवार गेट पुल के पास स्थित यह कैंटीन लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों के लिए चर्चा में रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी कैंटीन में कुछ समय पहले सट्टेबाजी का कारोबार भी संचालित होता था। कई शिकायतों के बाद पुलिस ने मंगलवार की देर शाम वहां दबिश दी।
दबिश के दौरान कैंटीन के अंदर शराब पी रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया और मौके से अवैध शराब के खाली पउवे, गिलास एवं अन्य सामग्री भी बरामद की गई। पुलिस द्वारा कैंटीन संचालक से भी पूछताछ की जा रही है।
थाना लाइनपार पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना दंडनीय अपराध है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है, आगे भी ऐसे स्थानों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और मांग की है कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।

